Last Updated: Sunday, February 17, 2013, 22:17
जेसिका कैमरून की 75 रन की तेज तर्रार पारी और आलराउंडर एलिस पैरी के करिश्माई प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम मंू वेस्टइंडीज को 114 रन से हराकर रिकार्ड छठी बार आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब जीता।