Last Updated: Friday, March 22, 2013, 10:45
वर्ष 1993 के मुंबई विस्फोटों के मामले में शस्त्र अधिनियम के तहत संजय दत्त को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी दोषी करार दिए जाने के बाद संजय के वकील माजिद मेमन ने गुरुवार को कहा कि अवैध हथियार रखना बॉलीवुड अभिनेता की `नासमझी` है।