sandwiches - Latest News on sandwiches | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

सैंडविच के प्यार में पड़कर पायलट ने उड़ान में की देरी

Last Updated: Sunday, December 15, 2013, 18:28

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का न्यूयार्क जा रहा विमान खाने के शौकीन अपने पायलट की वजह से ढाई घंटे तक हवाईअड्डे पर ही रूका रहा। पाकिस्तानी दैनिक ‘द नेशन’ की खबर के मुताबिक, मेनचेस्टर के रास्ते न्यूयॉर्क जाने वाली पीआईए की फ्लाइट संख्या पीके-711 कल उड़ान के अपने निर्धारित समय सुबह 6.45 (स्थानीय समय) पर लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैयार खड़ी थी।