Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 17:41
अंतर्राष्ट्रीय द्विवार्षिक एयरो इंडिया प्रदर्शनी का नौवां संस्करण बुधवार को यहां भारतीय वायुसेना के येलहंका हवाई ठिकाने पर शुरू हो गया। इस शो में लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर तथा मालवाहक विमान तरह-तरह की कलाबाजियां दिखा रहे हैं।