Last Updated: Monday, January 2, 2012, 17:29
पूर्व संचार मंत्री ए राजा ने सोमवार को एक अदालत में आरोप लगाया कि सीबीआई ने उनके पूर्व सहयोगी तथा 2जी मामले में प्रमुख गवाह असेरवर्तम आचारी पर उनके खिलाफ गलत तरह से गवाही देने का दबाव बनाया क्योंकि एजेंसी मामले में अन्य आरोपियों से उनके तार नहीं जोड़ सकी थी।