Last Updated: Friday, July 6, 2012, 11:36
रिएलिटी टीवी कलाकार किम कारदाशियां का कहना है कि उनका और रैपर केनी वेस्ट का रिश्ता समय की कसौटी पर खरा उतरेगा क्योंकि दोनों इस रिश्ते में आने से पहले अच्छे दोस्त थे। किम ने अपने पति क्रिस हम्फ्रीस से अलगाव के बाद साल के शुरुआत में केनी के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था।