Last Updated: Sunday, December 8, 2013, 21:27
भारतीय राजदूत ने आज यहां कहा कि भारत और श्रीलंका अटूट ऐतिहासिक रिश्ते से जुड़े हैं क्योंकि वे समान बौद्ध धर्म साझा करते हैं। वाईके सिन्हा आज कैंडी में बौद्ध धर्म के स्थल ‘टेंपल आफ टूथ’ में भारतीय गैलरी के उदघाटन के मौके पर एकत्रित लोगों को संबोधित कर रहे थे।