अतंरिक्षप्रेमी - Latest News on अतंरिक्षप्रेमी | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

गुरुवार की रात दिखेगा आंशिक चंद्रग्रहण

Last Updated: Wednesday, April 24, 2013, 19:59

इस साल पड़ने वाले तीन चंद्रग्रहणों में से पहला चंद्रग्रहण गुरुवार को लगेगा और देशभर के अंतरिक्ष प्रेमी इस खगोलीय घटना को देख सकेंगे। प्लेनेटरी सोसाइटी ऑफ इंडिया के एनश्री रघुनंदन कुमार ने बताया कि चंद्रमा का एक छोटा सा हिस्सा पृथ्वी की छाया से ढक जाएगा, जिसकी वजह से आंशिक चंद्रग्रहण की स्थिति पैदा होगी।