Last Updated: Thursday, July 19, 2012, 18:50
रेलवे के सामान्य और तत्काल आरक्षित टिकट जारी करने की प्रक्रिया में ठगी और धांधली रोकने के लिए ‘तत्काल रेलवे टिकट’ की बुकिंग का समय बदलने और इस दौरान एजेंट बुकिंग पर रोक से रेलवे द्वारा अधिकृत देश भर के करीब 600 टिकट-एजेंटों को अपनी रोजी रोटी की चिंता पैदा हो गयी है।