Last Updated: Monday, November 4, 2013, 13:11
उत्तर प्रदेश के 331 एडेड डिग्री कॉलेजों के अनुमोदित अध्यापकों की अपने विनियमितीकरण की मांग को लेकर धरना एवं क्रमिक भूख हड़ताल दीपावली के दिन 48वें दिन भी जारी रही। अनुमोदित शिक्षकों ने दीपावली न मनाने का निर्णय लेते हुए लक्ष्मी गणेश के स्थान पर मुलायम व अखिलेश का पूजन करके उन्हें उनके द्वारा किए गए वादे की याद दिलाई।