Last Updated: Tuesday, March 4, 2014, 20:21
पाकिस्तान के एक व्यक्ति ने जेहाद के लिए अपने तीन जवान बेटे जमात उल दावा प्रमुख हाफिज सईद को सौंपे। जमात उल दावा कार्यकर्ता अबु हैदर ने लाहौर से करीब 80 किलोमीटर दूर ननकाना साहिब में कल कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में सईद को अपने तीन बेटे सौंपे।