Last Updated: Wednesday, October 24, 2012, 14:50
बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता अरोड़ा और उनके पति शकील लदाक के घर हाल ही में एक बेटे ने जन्म लिया है और उन्होंने उसका नाम नाम रेयान रखा है। अमृता ने कहा कि हां, हमने अपने बेटे का नाम रेयान रखा। उसके नाम का मतलब `स्वर्ग का द्वार` है।