Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 12:15
अमेरिका में कनेक्टिकट प्रांत के न्यूटाउन में एक स्कूल में पिछले सप्ताह गोलबारी में 20 बच्चों सहित 26 लोगों के मारे जाने के बाद अमेरिका की शक्तिशाली गन लॉबी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए वादा किया कि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों, इसके लिए `सार्थक कदम` उठाए जाएंगे।