Last Updated: Monday, November 18, 2013, 15:30
विश्व चैंपियन सेबेस्टियन वेट्टल ने अमेरिकी ग्रां प्री रेस जीतकर् फार्मूला वन में रिकार्ड आठ रेस जीतने का नया रिकार्ड बनाया। जर्मनी के रेडबुल के ड्राइवर वेट्टल ने माइकल शूमाकर के 2004 के सत्र में लगातार सात जीत के पिछले रिकार्ड को तोड़ा।