Last Updated: Sunday, September 1, 2013, 22:52
युद्ध में उलझे हुए सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने रविवार को कहा कि देश किसी भी ‘बाहरी आक्रमण’ के लिए पूरी तरह तैयार है। दूसरी ओर असद की सरकार ने सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई से पहले सांसदों की मंजूरी लेने के संबंध में अचानक किए गए ओबामा के ‘उलझन’ भरे फैसले को अमेरिका द्वारा कदम खींचने की ऐतिहासिक घटना का आरंभ करार दिया।