Last Updated: Wednesday, November 28, 2012, 16:15
वैज्ञानिकों का दावा है कि भौतिक विज्ञानी अल्बर्ट आइंस्टीन के मस्तिष्क का आकार औसत ही था लेकिन उसमें बड़ी संख्या में ऐसे मोड़ (फोल्ड) थे जिससे इस वैज्ञानिक को ‘असाधारण तरीके से’ सोचने की क्षमता हासिल हुई होगी।