Last Updated: Monday, August 19, 2013, 18:31
भारत के पैरालंपियन तैराक शरत गायकवाड़ ने कनाडा के मांट्रियल में आईपीसी विश्व तैराकी चैम्पियनशिप के 50 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनल में 14वां स्थान हासिल किया। शरत ने हफ्ता भर चली प्रतियोगिता के अंतिम दिन 30 . 02 सेकेंड का समय लिया।