Last Updated: Monday, February 24, 2014, 23:41
उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री आजम खां की सात भैंसों की पिछले दिनो हुई चर्चित चोरी और बरामदगी की घटना की गूंज आज राज्य विधान सभा में सुनायी पड़ी तथा इसे लेकर सत्ता और प्रतिपक्ष के बीच व्यंग्य से भरा हंसी मजाक भी हुआ।