Last Updated: Saturday, April 7, 2012, 07:13
यूं तो अपने शहर से सभी को लगाव होता है। जो इंसान जहां रह कर पला-बढ़ा होता है, उसे वहीं की मिट्टी से प्यार होना स्वाभाविक बात है। ठीक इसी तरह मुझे भी मेंरे प्रदेश भोपाल से प्यार है। हालांकि यह बात अलग है, कि जबसे मैंने अपना देश छोड़ा है, तब से मुझे पूरे देश से ही प्यार हो गया है।