Last Updated: Tuesday, April 1, 2014, 21:06
जानेमाने ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार नेविल मैक्सवेल ने कहा है कि उन्होंने 1962 के चीन-भारत युद्ध की एक गोपनीय रिपोर्ट को भारत की सोच को इस ‘प्रेरित भ्रम’ से मुक्त करने के लिए जारी किया था कि भारत बिना उकसावे के चीन द्वारा अचानक किये गये आक्रमण का शिकार था।