Last Updated: Monday, August 12, 2013, 12:29
पॉर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनी सनी लियोन इंटरनेट पर भी सुपर स्टार बन गई हैं। जून 2013 में भारतीय कलाकारों सनी लियोन को सबसे ज्यादा 3.5 करोड़ लोगों ने ऑन लाइन सर्च किया है। सनी ऑनलाइन सर्च होने वाले बॉलीवुड कलाकारों में नबंर वन हो गई हैं।