Last Updated: Wednesday, August 7, 2013, 18:36
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री शबाना आजमी और उनके लेखक पति जावेद अख्तर यहां इंडिया इंटरनेशनल जूलरी वीक में पहली बार एक साथ रैंप पर उतरे। आजमी और अख्तर गोलेचा ज्वेल्स के लिए जैसे की रैंप पर उतरे, पूरा आयोजन स्थल दर्शकों की तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट से गूंज उठा।