Last Updated: Monday, July 29, 2013, 18:53
इटली के दक्षिण में स्थित राजमार्ग पर एक बस खाई में गिर गई जिससे कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने आज बताया कि बीती रात खाई में गिरने से पहले बस चालक ने इरपीनिया के मोंटेफोर्ट इरपीनो शहर के पास वाहन पर से नियंत्रण खो दिया।