Last Updated: Saturday, May 10, 2014, 14:52
अंतरिक्ष की यात्रा करना हमेशा से मानव की चाहत रही है। इसको लेकर कई तरह के प्रयोग और खोज अब भी जारी हैं। इसी दिशा में कुछ खगोल शास्त्रियों ने `इलस्ट्रीस` नामक एक ऐसा आभासी ब्रह्मांड तैयार किया है जिसमें यात्रा कर आप ब्रह्मांड के सृजन से लेकर अब तक के सफर का लुत्फ उठा सकेंगे।