Last Updated: Friday, August 16, 2013, 19:57
सुप्रीम कोर्ट ने बालीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत के खिलाफ ‘अश्लील‘ और ‘उत्तेजक’ नृत्य करने के कारण दायर शिकायत पर वडोदरा की अदालत के सम्मन पर शुक्रवार को रोक लगा दी। यह शिकायत करीब सात साल पहले एक होटल में हुए कार्यक्रम को लेकर दायर की गई थी जिसका प्रसारण तमाम टेलीविजन चैनलों ने किया था।