Last Updated: Thursday, June 14, 2012, 22:13
महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने आज यहां क्वीन्स क्लब में खेले जा रहे एगोन टेनिस चैंपियनशिप के युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पहले दौर में बाई पाने वाली इस भारतीय जोड़ी ने दूसरे दौर में मार्कोस बागदातिस और जेमी र्मे की जोड़ी को 6-3, 7-6 से हराया।