एयरलाइंस कारोबार - Latest News on एयरलाइंस कारोबार | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

एयरलाइंस कारोबार में नहीं उतरेगा टाटा समूह: रतन टाटा

Last Updated: Sunday, December 9, 2012, 23:51

भारत में कभी नागर विमानन सेवा की शुरुआत करने वाले टाटा समूह के निवर्तमान चेयरमैन ने आज संकेत दिया कि उनका समूह इस क्षेत्र में दोबारा शायद ही कदम रखे क्यों कि इस क्षेत्र में ‘विनाशकारी प्रतिस्पर्धा’ घर कर गयी है। टाटा समूह की ओर से 1990 के दशक के मध्य में भारत में सिंगापुर इंटरनेशनल एयरलाइंस (एसआईए) के साथ मिल कर एयरलाइन शुरू करने के प्रस्ताव को याद करते हुए टाटा ने कहा, ‘‘उस समय की तुलना में आज यह क्षेत्र पूरी तरह अलग है।’’