Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 00:21
इंडो-कनाडियन पोर्न स्टार सनी लियोन ने मुंबई पुलिस के साइबर अपराध जांच प्रकोष्ठ में अभिनेता और फिल्म निर्माता कमाल रशीद खान के खिलाफ बयान को गलत तरीके से पेश करने पर शिकायत दर्ज कराई है। कमाल खान ने दावा किया था कि सनी लियोन ने "Rape is not a crime, it`s just a surprise sex" विवादित स्टेटमेंट दिया था।