Last Updated: Saturday, February 9, 2013, 21:05
भारतीय क्रिकेट का कोहिनूर हीरा, कलाई के कमाल से बेहतरीन शॉट लगाने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 281 रनों की यादगार पारी खेली। इतना ही नहीं द वॉल राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर 376 रनों की साझेदारी की। पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद भी लक्ष्मण के बदौलत टीम इंडिया ने 171 रनों से यह टेस्ट जीता और ऑस्ट्रेलिया की लगातार जीत के सिलसिले पर विराम लगा दिया।