Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 14:04
बॉलीवुड सितारे शाहरुख खान इन दिनों कश्मीर के गुलमर्ग में शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने यहां सोमवार की रात उसी कमरे में बिताई जहां दिवंगत राजकपूर ने 1973 में प्रदर्शित हुई अपनी फिल्म `बॉबी` का `हम तुम एक कमरे में बंद हों` गीत फिल्माया था।