Last Updated: Monday, June 25, 2012, 12:19
दिल्ली के रास्ते ताजमहल देखने आगरा जा रहे उत्तराखंड के राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी की कार एक सड़क दुर्घटना का शिकार होने से कल उस समय बाल.बाल बची जब राष्ट्रीय राजमार्ग पर मथुरा के निकट उनकी कारों के काफिले में एक जुगाड़ (सवारी व माल ढोने के लिए अवैध रूप से चलाया जाने वाला वाहन) आ घुसा। कार में राज्यपाल सपत्नीक सवार थे।