Last Updated: Saturday, December 15, 2012, 20:40
कारगिल के शहीद कैप्टन सौरभ कालिया को यातना दिये जाने के लिए पाकिस्तानी सेना की ओर से माफी मांगने से इनकार करते हुए पडोसी देश के गृह मंत्री रहमान मलिक ने आज इस घटना को यह कहते हुए ज्यादा तवज्जो नहीं दी कि यदि पाकिस्तानी सेना ने कालिया को यातना दी होती तो क्या वह उनका शव सौंपती।