Last Updated: Monday, August 12, 2013, 17:54
देश में कारों की बिक्री में जुलाई में लगातार नौंवे महीने गिरावट रही। भारी व मझोले वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी लगातार 17वें महीने घटी है। इस बीच वाहन कंपनियों के निकाय सियाम ने आज कहा कि वाहन उद्योग में अस्थायी कर्मचारियों की छंटनी शुरू हो गई है।