Last Updated: Monday, April 28, 2014, 13:06
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में विभाजित बुंदेलखंड इलाका पिछले कई वर्षों से प्राकृति आपदाओं का दंश झेल रहा है। भुखमरी और सूखे की त्रासदी से अब तक 61 लाख से अधिक किसान `वीरों की धरती` से पलायन कर चुके हैं। यहां के किसानों को उम्मीद थी कि अबकी बार के लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दल सूखा और पलायन को अपना मुद्दा बनाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और एक बार फिर यह मुद्दा जातीय बयार में दब सा गया है।