Last Updated: Wednesday, December 25, 2013, 17:59
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के वार्षीक कैलेंडर के लिए फोटो शूट किया है। इस कैलेंडर की तस्वीरों में 71 वर्षीय अमिताभ बच्चन टक्सूडो पहने हुए हैं और एक ऑटोरिक्शा के सामने खड़े हो कर पोज दे रहे हैं।