Last Updated: Saturday, January 11, 2014, 17:53
वर्ष 2013 में कपिल शर्मा के कार्यक्रम `कॉमेडी नाइट्स विद कपिल` एवं अपने चर्चित किरदार `गुत्थी` अचानक छोड़ने वाले हास्य अभिनेता सुनील ग्रोवर अब इस किरदार को अपने ही शो में एक अलग अवतार में पुनर्जीवित करने को तैयार हैं।