Last Updated: Sunday, April 13, 2014, 19:40
दो से ज्यादा दशक तक ‘क्रिकेट के भगवान’ माने जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रविवार को इंडियन सुपर लीग में कोच्चि फ्रेंचाइजी खरीदकर फुटबाल में कदम रखा और उनका कहना है कि वह देश के खेल के ताने बाने में अहम प्रभाव डालना चाहते हैं।