Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 13:00
यूपीए सरकार के घोटालों से संबंधित बिल छापने पर मुंबई के अदिति होटल को निशाने बनाए जाने की घटना के बाद घोर आलोचना के घेरे में आई कांग्रेस ने अब चेतावनी दी है कि यदि गुजरात के प्रसिद्ध होटलों और रेस्टोरेंटों में उसके कार्यकाल में उजागर हुए घोटालों के नाम से जुड़े डिश (भोजन) को परोसा गया तो हिंसा भड़क सकती है।