Last Updated: Tuesday, August 14, 2012, 18:57
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्वीकार किया है कि कभी उनके दिल में ‘मोहॉक’ हेयरस्टाइल रखने की तमन्ना जगी थी और मंगल पर भेजे गए क्यूरियोसिटी रोवर के ‘मोहॉक गाई’ की लोकप्रियता के बाद एक बार फिर इसके लिए उनका मन मचल रहा है।