Last Updated: Saturday, July 13, 2013, 23:36
कांग्रेस ने शनिवार को इतालवी उद्योगपति ओत्तावियो क्वात्रोकी को भाजपा द्वारा बनाया गया ‘भूत’ करार देते हुए विपक्ष पर आरोप लगाया कि कांग्रेस तथा गांधी परिवार के नाम पर दाग लगाने के लिए उसका नाम बीच में खींचा जा रहा है।