Last Updated: Saturday, September 28, 2013, 09:53
कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दोषी सांसदों और विधायकों को तत्काल अयोग्यता से बचाने वाले अध्यादेश को बकवास बताने और अपनी पार्टी की नेतृत्व वाली सरकार की सार्वजनिक आलोचना करने के बाद शुक्रवार की रात प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से संपर्क साधा और कहा कि बेहद कठिन परिस्थितियों में नेतृत्व करने की उनकी क्षमता के प्रति उनके मन में गहरी श्रद्धा है, लेकिन दोषी सांसदों और विधायकों के संबंध में विवादास्पद अध्यादेश पर उनके विचार कैबिनेट के फैसले या कोर समूह के विचार से मेल नहीं खाते हैं।