Last Updated: Sunday, December 2, 2012, 18:23
यूनियन कारबाइड के भोपाल स्थित तत्कालीन कीटनाशक दवा निर्माता संयंत्र से दो-तीन दिसंबर 1984 की दरम्यिानी रात रिसी जहरीली मिथाइल आइसो सायनेट (एमआईसी) गैस दुर्घटना की 28वीं बरसी पर आज और कल यहां एक बार फिर विभिन्न स्वयंसेवी संगठन एवं सरकार विश्व की सबसे भीषणतम औद्यौगिक त्रासदी को याद करेगी।