ग्रीन पिट वाइपर - Latest News on ग्रीन पिट वाइपर | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

छत्तीसगढ़ में मिला दुर्लभ सांप `ग्रीन पिट वाइपर`

Last Updated: Friday, September 6, 2013, 11:58

छत्तीसगढ़ का जशपुर इलाका नागलोक के नाम से चर्चित है। इधर बीते तीन दिनों में यहां फिर दुर्लभ प्रजाति के दो सांप ग्रीन पिट वाइपर मिले हैं। इनमें से एक सांप को बिलासपुर के कानन पेंडारी जू के कर्मचारी ले गए, जबकि दूसरे को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया। इस सांप को बम्बू पिट वाइपर भी कहा जाता है।