Last Updated: Saturday, September 15, 2012, 21:58
विष्णु वर्धन ने एकल मुकाबले में जीत के बाद आज यहां दिविज शरण के साथ मिलकर रोमांचक युगल मुकाबले में भी जीत की इबारत लिखी जिससे भारतीय टेनिस टीम ने डेविस कप ग्रुप एक रेलीगेशन प्ले आफ मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया।