Last Updated: Saturday, January 5, 2013, 17:17
मुम्बई के घाटकोपर इलाके में एक होटल में इसके तीन कर्मियों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार सुबह प्रकाश में आई। जब एक सफाईकर्मी ने होटल के एक कमरे में वाचमैन, एक सफाईकर्मी और एक वेटर को मृत अवस्था में देखा। इन्हें चाकू घोंपा गया था।