Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 15:47
एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा खुदकुशी केस में गुरुवार को एक अहम मोड़ आ गया। इस केस में मुख्य आरोपी एवं हरियाणा का पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा का एक अहम सहयोगी अब पुलिस का गवाह बन गया है। जिससे इस बात की संभावना बनी है कि इस केस में कांडा की संलिप्पतता को लेकर कई राज खुलेंगे। गौर हो कि कांडा बीते कई माह से जेल में है।