Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 22:41
भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद में इस्तेमाल किए जाने वाले कई चिकित्सीय पौधों के विलुप्तीकरण के कगार पर पहुंच जाने को देखते हुए केरल इन पौधों के बीजों को दक्षिण कोरिया के ‘बीज कोष्ठ’ (बीजों के संरक्षण का बैंक) में भेजने का विचार कर रहा है। यह कोष्ठ सुनामी या भूकंप का सामना करने में भी सक्षम है।