Last Updated: Tuesday, February 14, 2012, 14:15
मालदीव में कथित तख्तालपट पर भारत के रुख से खिन्न पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने उसे आगाह किया है कि नई शासन व्यवस्था में इस देश के चीन के प्रभाव में जाने के साथ ही यहां नयी दिल्ली की ताकत खत्म हो सकती है।