Last Updated: Monday, December 23, 2013, 00:08
चीन के करीब 20 सैनिक गत सप्ताह वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास भारतीय क्षेत्र में घुस आये और लद्दाख के चेपजी क्षेत्र में अपने टेंट खड़े कर लिये। सूत्रों ने आज बताया कि चीन के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के करीब 20.22 सैनिकों ने गत सप्ताह लद्दाख क्षेत्र स्थित पश्चिमी चेपजी में करीब 8.10 टेंट खड़े कर लिये।