Last Updated: Sunday, February 17, 2013, 13:07
रेलवे को जम्मू कश्मीर में 2016 तक चेनाब पुल का काम पूरा हो जाने की उम्मीद है जो विश्व का सबसे उंचा रेल पुल होगा। रियासी जिले में चेनाब नदी पर बनने वाला यह मेहराबदार पुल नदी तल से 359 मीटर उपर और कुतुब मीनार से पांच गुना उंचा होगा।